आयुष श्रीवास्तव/गरिमा मिश्रा
म्योरपुर (सोनभद्र)। इस कड़कड़ाती ठंड में जरुरतमंदो की अगर कोई मदद कर दे तो वो किसी भगवान से कम नहीं माना जाता। ऐसा ही जीता जागता उदाहरण सोनभद्र में देखने को मिल रहा है म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम परनी में गांव के पूर्व प्रधान सन्तोष कुमार यादव के यहां गांव के लगभग 125 लोगों को सभी गांव के असहाय गरीबों को कंबल वितरण का कार्य परोपकार सेवा समर्पण समिति रेणुकूट के बैनर तले एक आयोजन आयोजित कर उनके चेहरे पर खुशी देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि मस्तराम मिश्रा, सुशील तिवारी, डॉ विपिन बिहारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मस्तराम मिश्रा, डा बिपिन बिहारी, शिव शंकर सिंह पटेल, परोपकार सेवा समर्पण समिति के संस्थापक राज कुमार यादव के साथ अन्य लोगों ने अपनी बाते रक्खी।
इस कार्यक्रम में परोपकार सेवा समर्पण समिति & स्प्रिंकलिंग इस्माइल द्वारा ग्राम सभा परनी में आर. एन.यादव एवं पूर्व प्रधान मनोज यादव के सौजन्य से 125 लोगों को कंबल वितरण एवं 250 लोगों को प्रेम पूर्वक भोजन तथा लगभग 50 बच्चों को स्टेशनरी वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मणिशंकर सिन्हा ने कहां कि इस भयंकर ठंड में जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वही यह समिति इतनी दूर जंगलों में जाकर कंबल बांटकर और भोजन कराकर एक पुनीत का कार्य किया है।
मस्तराम मिश्रा जी ने कहां कि अपने लिए तो सब करते हैं जरा उन असहायों के बीच जाकर परोपकार का कार्य कर के देखिए बड़ा ही सुकून मिलता है बहुत कम सुनने को मिलता है कि गरीबों के साथ कोई इस तरह की सोच हो पर परोपकार सेवा समिति ने यह कर दिखाया।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहां कि जहां कोई नहीं पहुंच पाता, वहां हमारी यह संस्था पहुंच कर गरीबों की मदद करता है। कंबल वितरण के अलावा सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान करती है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परनी गांव के पूर्व प्रधान सन्तोष कुमार यादव, शिव शंकर सिंह पटेल, डॉ विपिन बिहारी, मणिशंकर सिन्हा, मस्तराम मिश्रा, सुशील तिवारी, राजकुमार यादव (परोपकार सेवा) हेमंत लोढ़ा (स्प्रिंकलिंग स्माइल) कल्पना शुक्ला, आनंद शुक्ला, अनिल सिंह, संगीता, कीर्ति, साक्षी, प्रतिभा, श्वेता, सरिता, मनोज यादव, विमलेश यादव अशोक, अनुराग, श्रीकांत, खोमेश्वर, गोपाल, विनोद, रवि, हीरालाल, शिव शंकर, महेंद्र धर्मेंद्र, धीरज, संदीप, अनूप, आशीष, कमलेश, रतन प्रसाद, आर.के.ठाकुर , सी. एल.साहू रविंद्र सिंह बलिराम मौर्य, सावित्री मौर्य, आर. के.मौर्य श्रीनिवास, योगेंद्र, अशोक, प्रमोद, सत्यनारायण, जगत नारायण, राजेंद्र, आदि लोगों के साथ सैकड़ो ग्रामीण वासी कार्यक्रम में मौजूद थे।