Home चन्दौली विशेष गहन पुनरीक्षण-2026: मान्यता प्राप्त दलों को मिली ड्राफ्ट मतदाता सूची, डीएम ने मीडिया को दी जानकारी

विशेष गहन पुनरीक्षण-2026: मान्यता प्राप्त दलों को मिली ड्राफ्ट मतदाता सूची, डीएम ने मीडिया को दी जानकारी

by bstnews team

चन्दौली | जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत दिनांक 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली की प्रतियां सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से वार्ता करते हुए पुनरीक्षण प्रक्रिया, आपत्ति एवं संशोधन की समय-सीमा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।