Home सोनभद्र पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर चोरी का किया खुलासा

पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर चोरी का किया खुलासा

by bstnews team

आयुष श्रीवास्तव/अनुज अग्रवाल/ गरिमा मिश्रा 

 

पिपरी (सोनभद्र) : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के अनावरण व बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान में पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-10/2026 धारा-303(2),317(2) BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.विश्कर्मा मद्रासी पुत्र राजा मद्रासी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष 2.शनि सोनी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सोनी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र मय हमराह हे0का0 महेश कुमार सरोज व हो0गा0 सत्यनारायण यादव द्वारा 12 घण्टा के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गयी कार वाशिंग मशीन को बरामद कर, अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त-
1.विश्कर्मा मद्रासी पुत्र राजा मद्रासी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष
2.शनि सोनी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सोनी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- चोरी गयी कार वाशिंग मशीन
अपराध का विवरणः-
मु0अ0सं0-10/2026 धारा-303(2),317(2) BNS
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी सोनभद्र ।
2. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह थाना पिपरी सोनभद्र ।
3. हे0का0 महेश कुमार सरोज थाना पिपरी सोनभद्र ।
4. हो0गा0 सत्यनारायण यादव थाना पिपरी सोनभद्र ।

प्रभारी निरीक्षक
थाना पिपरी सोनभद्र ।

You may also like