Home सोनभद्र लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा जरूरतमंदों के मध्य कंबलों का किया गया वितरण

लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा जरूरतमंदों के मध्य कंबलों का किया गया वितरण

by bstnews team

आयुष श्रीवास्तव/गरिमा मिश्रा 

रेणुकूट (सोनभद्र)। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा जरूरतमंदों के बीच 100 कंबलों का वितरण कार्यक्रम ग्राम धौकीनाला में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर सेवा के साथ-साथ जन-समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया। ग्रामीणों को पंपलेट के माध्यम से मलेरिया से बचाव, मधुमेह (डायबिटीज) के प्रति सतर्कता, तथा ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) रोग से सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाई गईं, जिससे सेवा के साथ जनहित में जागरूकता का उद्देश्य भी पूर्ण हुआ।


कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम धौकीनाला, रजनी एवं बड़वान के ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल प्राप्त कर ग्रामीणजन अत्यंत प्रसन्न हुए। इस पुनीत सेवा कार्य में लायंस क्लब के सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एवं सहयोग देने वाले सदस्यों में वरिष्ठ लायन संजय सक्सेना, लॉयन मुकुल श्रीवास्तव, लॉयन रविशंकर तिवारी, लायन रूपेश, लायन सुभाष राय, लायन संजय जायसवाल, लॉयन दीपक पांडे, लॉयन संतोष गुप्ता, लॉयन धर्मेंद्र पाठक, लॉयन राजकुमार विश्वकर्मा, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. राकेश रंजन, क्लब प्रेसिडेंट लॉयन रॉबिन श्रीवास्तव, क्लब सेक्रेटरी लॉयन बृजेश जायसवाल सपत्नीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहपूर्ण सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। प्रेसिडेन्ट द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लॉयन साथियों को हृदय से धन्यवाद दिया।

You may also like