पिपरी (सोनभद्र)।
पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले लगभग एक वर्ष से बिजली बिल एवं मीटर रीडिंग की गंभीर समस्या को लेकर नगरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में नगरवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत वितरण खंड पिपरी (UPPCL) कार्यालय पहुंचकर सहायक प्रभागीय अधिकारी (ADO) विपिन कुमार को लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन नगरवासी सुमित श्रीवास्तव , नितीश कुमार शामिल ,अंजनी चौरसिया भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने नगरवासियों की समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया।
नगरवासियों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से न तो नियमित रूप से मीटर रीडिंग की जा रही है और न ही समय पर बिजली बिल वितरित किए गए हैं। वर्तमान में बिना वास्तविक मीटर रीडिंग के अनुमान के आधार पर भारी-भरकम बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं, जिससे गरीब, मजदूर, वृद्ध एवं मध्यम वर्ग के लोग अत्यधिक परेशान हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि बिल भुगतान न करने की स्थिति में बिजली काटने की चेतावनी दी जा रही है, जबकि उपभोक्ता वास्तविक मीटर रीडिंग के आधार पर बिल संशोधन की मांग कर रहे हैं। नगरवासियों ने मांग की कि नियमित मीटर रीडिंग कराई जाए, बिना रीडिंग के बनाए गए अनुमानित बिलों को तत्काल रोका जाए तथा जांच पूरी होने तक किसी भी उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति बाधित न की जाए।
नगरवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
पिपरी नगर में बिजली बिल की समस्या को लेकर विद्युत विभाग को सौंपा गया ज्ञाप
previous post