आनलाईन आवेदन शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्चात तक करना होगा अनिवार्य
-
By Admin
Published - 02 May 2025 30 views
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत पोर्टल पर आमंत्रित करें आनलाईन आवेदन
चिन्ता पान्डेय
सोनभद्र : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त अन्य पिछडे वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत आनलाईन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्यात तक करना अनिवार्य है। आवेदकों द्वारा आवेदन किये जाने हेतु अभिलेखों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने बताया किइ आवेदक एवं पुत्री दोनों के आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होनी चाहिए। (ओ०टी०पी० सत्यापन हेतु), आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र, आवेदक का आय प्रमाण-पत्र। शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु बार्षिक 1,00,000.00 (एक लाख) से अधिक न हो, शादी का कार्ड, वर का आयु प्रमाणपत्र, अनुदान प्राप्त करने हेतु एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा, बैंक पासबुक।
(जो सी०बी०एस० शाखा का होना चाहिए एवं आधार से लिंक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक समस्त अभिलेखों के साथ विभागीय वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर स्वयं अथवा सहज जन सेश केन्द्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते है। शादी अनुदान योजनान्तर्गत प्रति लाभार्थी 20 हजार की धनराशि देय है।
उक्त योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन लोडी कमरा नम्बर 37 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त सूचना जनहित में जारी।
सम्बंधित खबरें
-
- लोकसेवक ने स्पीड पोस्ट लेने से किया इनकार, पत्र प्रेषक को वापस लौटाया- एनसीएल खड़िया परियोजना में क
-
चिन्ता पाण्डेय सोनभद्र : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय व श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक,
-
- सम्बंधित क्षेत्राधिकारी करेंगे मामले की विवेचना- जनजाति की जमीन बैनामा का मामला सोनभद्र ! जनज
-
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामसरोवर तालाब पर संकटमोचन हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा श