‘‘दोना बनाने वाले कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क मोटराज्ड दोना मेकिंग मशीन‘‘
-
By Admin
Published - 02 May 2025 26 views
चिन्ता पाण्डेय
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव सोनभद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया कि, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगरों एवं उद्योग में रुचि रखने वाले प्रशिक्षण प्राप्त एवं अनुभवी व्यक्ति कार्य करने वाले इच्छुक उद्यमियों को निःशुल्क मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। दोना बनाने वाले इच्छुक कारीगर/उद्यमी बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in की ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन टूल-किट्स हेतु पंजीकरण कर सकते है और पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 09 मई,2025 निर्धारित की गयी है, आवेदन ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कापी कार्यालय में जमा किया जाना है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार्य नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सी0यू0जी0 मो0नं0 9580503175 एवं 7007262833 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
सम्बंधित खबरें
-
- लोकसेवक ने स्पीड पोस्ट लेने से किया इनकार, पत्र प्रेषक को वापस लौटाया- एनसीएल खड़िया परियोजना में क
-
चिन्ता पाण्डेय सोनभद्र : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय व श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक,
-
- सम्बंधित क्षेत्राधिकारी करेंगे मामले की विवेचना- जनजाति की जमीन बैनामा का मामला सोनभद्र ! जनज
-
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामसरोवर तालाब पर संकटमोचन हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा श