एक छोटा मगर धरती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम: नमिता शरण
-
By Admin
Published - 24 April 2025 23 views
पंचायती राज दिवस पर विभाग ने लिया शपथ
सोनभद्र। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान में दर्जनों गांव के ग्रामीणों सहित जागरूक व्यक्तियों ने की सहभागिता उसी क्रम में गुरुवार को पंचायत राज दिवस है।
इस दिन पंचायतें अगर कोई एक कार्य ठान ले तो पंचायत में इतनी शक्ति है कि उसको पूरा कर लें।
वही डीपीआरओ नमिता शरण में बताया कि सीडीओ जागृति अवस्थी के नेतृत्व में टीम बनाकर प्लास्टिक मुक्त जिला का अभियान चला जा रहा है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा भी ग्राम प्रधान व सम्मानित जनता वासियों से अपील की गई जिससे प्लास्टिक मुक्त समाज बने धरती के कैंसर रूपी प्लास्टिक के इस महा बीमारी से बचाने को पंचायती राज दिवस पर पंचायती विभाग के कर्मचारियों द्वारा संकल्प लेते हुए प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने का अभियान को हर गांव हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जिसमें ग्राम प्रधानों को एक बोरी प्लास्टिक के नाम मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी तहत कार्य करते हुए प्लास्टिक मुक्त संदेश देने का आकार हर गांव में चलने का कार्य चल रहा है।
वही लगभग एक दर्जन गांवों के ग्राम प्रधान ने प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर विशेष अभियान चला रहे हैं।
इसी अभियान के माध्यम से पूरे जिले में या अभियान तीव्र गति से चलने का कार्य पंचायती राज विभाग आम जन के सहयोग से करेगा।
सम्बंधित खबरें
-
प्रोफेसर राहुल सिंह (अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश वाणिज्य परिषदबाबतपुर (वाराणसी) : नोटबंदी के बाद मोदी सरका
-
पंचायती राज दिवस पर विभाग ने लिया शपथसोनभद्र। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में ज
-
सोनभद्र। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज की छात्रा
-
सोनभद्र । पहलगाम जम्मूकश्मीर में निर्दोष हिंदुओं की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या करने पर मृत आत्म