सूनू जननी सोई सूत बड़भागी, जो पितच मातू चरण अनुरागी:पंडित सौरभ भारद्वाज
-
By Admin
Published - 24 May 2025 7 views
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में छठे वर्ष चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के छठवें दिवस यज्ञ आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया प्रातः 8 बजे से महादेव शिव के अभिषेक से प्रारंभ भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार भक्त राज हेमंत गुप्ता एवं कृपा शंकर पांडे के द्वारा किया गया मंदिर यज्ञ मंडप की परिक्रमा इस श्रद्धा से फेरी परिक्रमा लगा रहे हैं आचार्य जी मानस की चौपाई बताते हुए कहा
मंगल भवन अमंगल हारी।
उमा सहित जेहिं जपत पुरारी।।
अर्थात अमल को भगाना है शक्ति के साथ शिव का अभिषेक करना पड़ेगा जैसे प्रभु श्री राम ने लंका धीरज रावण पर विजय प्राप्ति के लिए समुद्र पर पुल बनने के बाद पहले रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना किया एवं शिव रुद्राभिषेक किया यानी हर सभी के जीवन में अभिषेक का बहुत बड़ा महत्व है वेद मित्रों की ध्वनि से कैंसर जैसी बीमारियां क्षण मात्र में दूर हो जाती हैं बरेला महादेव के सानिध्य में अभी तक जितने लोगों का महामृत्युंजय कराया गया वह सभी सुखी और संपन्न हैं रात्रि कालीन प्रवचन के दौरान मानस गंगा प्रियंका पांडे के द्वारा श्री राम वन गमन की कथा सुनते हुए मानस की चौपाई
सूनू जननी सोई सूत बड़भागी।
जो पितच मातू चरण अनुरागी।।
अर्थात वह पुत्र भाग्यशाली हैं जो अपने माता-पिता के वचनों का पालन करें एवं माता-पिता के चरणों में अपना अनुराग रखें यह सारी चीज तभी हो सकती हैं जब प्रभु श्री राम के चरित्र को सुनकर के मनुष्य अपने जीवन में उतरेगी इसलिए की राम कथा बहुत ही जरूरी है आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय वक्ता सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित बाल गोविंद शास्त्री महाराज ने केवट प्रसंग सुनाते हुए कहा
मांगी नाव न केवट आना।
कहई तोहार मरम मै जाना।।
केवट ने कहा प्रभु श्री राम आपके सारे मर्म को मैं जानता हूं आपके चरणों की रज से पत्थर से नरी बन गईं तो मेरी काठ के नाव है मेरे जिविकोपार्जन का यही साधन है प्रभु
केवट राम रजायास पावा।
पानी कठौता भरि लै आवा।।
अर्थात पूरी अब तक के श्री राम कथा में दो ऐसे पात्र हुए जो प्रभु श्री राम जी के चरणों को धोए प्रथम है विधेय राज जनक जी
द्वितीय है भक्त राज केवट भैया
इसलिए भगवान श्री राम ने केवट को अपना मित्र बनाया इसलिए भगवान श्री राम का नाम पूरे विश्व में लिया जाता है श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर की कथा सुना श्रृंगार आरती संदीप कुमार त्रिपाठी त्रिपाठी ब्रदर्स अनीता गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर बरैला महादेव सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक साधना चतुर्वेदी लक्ष्मी सिंह रवि प्रकाश पांडे संतोष पांडे बुद्धि नाथ तिवारी रामविलास पांडे अरविंद शरण सिंह लकी सिंह सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
दुद्धी (सोनभद्र) । स्थानिक कोतवाली क्षेत्र के धनोरा गांव में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने चोरी कर
-
सोनभद्र : पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर जी के 300 वीं जयन्ती के अवसर पर उनके प्रेरणादा
-
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में छठे वर्ष चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं
-
सोनभद्र। पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जयन्ती के अवसर पर उनके प्रेरणा
-
अधिवक्ता अजय दुर्व्यवहार के दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हो कठोर कारवाई - राकेश शरण मिश्र&nbs
-
सोनभद्र। शनिवार को खंड विकास पंचायत चोपन में सोनभद्र विकास समिति के द्वारा किशोरी विकास समिति के द्व