226 मरीजों की हुई जांच कर निःशुल्क चश्मा एवं दवा दिए
-
By Admin
Published - 26 April 2025 6 views
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय,चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है, कैम्प लायंस भवन में होता है।
इस बार आज 26 अप्रैल को डाॅ० संतोष यादव, मैनेजर हेमराज यादव के नेतृत्व में आई टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 26 मरीज चित्रकूट भेजे गए।
अध्यक्ष राधिका सिंह, सचिव कल्पना केशरी, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह रीजन दया सिंह, विमल अग्रवाल, जयकुमार केशरी, परमेश जैन आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 56 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई।
जिसमें 26 मार्च 2025 तक 3774 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 6867 मरीजों की जांच हो चुका है। अध्यक्ष राधिका सिंह ने कहा कि आज के आयोजन में 26 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया, राधिका सिंह, कल्पना केशरी,हरीश अग्रवाल, परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह,दया सिंह, परमेश जैन ने संयुक्तरुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है।
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 226 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।
सम्बंधित खबरें
-
सोनभद्र।पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष नागरिको के नरसंहार के विरोध में उ प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल सोनभ
-
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में पहल
-
युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ने साथ में मिलकर किया आतंकवाद खत्म करने की बातदेश को झकझोर देने वाली घटना से
-
सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह
-
जमीनी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा कराए निस्तारण सोनभद्र। जनपद के समस्त
-
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तार