अश्रुपुरित नेत्रो से विदाई समारोह सम्पन्न, छात्रा हुई सम्मानित
-
By Admin
Published - 26 April 2025 10 views
सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अजीत रावत ब्लाक प्रमुख सदर राबर्ट्सगंज और विशिष्ट अतिथि डॉ० बृजेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत, भजन, नाटक, एकांकी आदि की शानदार प्रस्तुति कर छात्राओं को तालियां बजाने को विवश कर दिया।
इस अवसर पर कालेज में सम्पन्न मेंहदी, रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रीति विश्वकर्मा प्रथम, अंजली जायसवाल द्वितीय तथा प्रिया सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्योति मौर्या प्रथम, रंजना द्वितीय तथा श्रेया मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में दुर्गावती देवी प्रथम, श्रृष्टि सैनी द्वितीय तथा अंजली कुमारी सिन्हा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही बेटियो की शिक्षा सुरक्षा व सशक्ति करण को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय स्टाफ सुनील चौधरी को प्रथम संतान के रूप में पुत्री होने पर 21000.00 चेक राशि देकर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त आयुशी शर्मा, कोमल सिंह तथा रीना को उनके बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए सम्मानित किया गया। छात्राओं में मुख्य रूप से आयुशी, विजया, रीना, श्रेया प्रजाप्रति, श्रेया शुक्ला श्रद्धा, श्रृष्टि, निक्की आदि ने प्रतिभाग किया।
सिनियर छात्राओं ने अपने यादगार लम्हों को जूनियर छात्राओं से साझा किया तथा अनुभवो को कभी न भुलने वाला बताया। मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा कहा की राजनीति में महिलाओं की प्रतिभागिता बहुत कम है इस लिए उन्हे सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० बृजेश सिंह ने शिक्षा को मुख्य हथियार बताते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्या डॉ अंजली विक्रम सिंह ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी तथा छात्राओं को सफलता के मंत्र भी दिये। उन्होने कहा कि खुश रहने, दूसरो की तारीफ करने और अहंकार मुक्त रहने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी असफल नहीं हो सकता।
छात्राओं को विदाई देते समय उनकी भी आँखे नम हो गयी। कार्यक्रम के अन्त में चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय सिंह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासित रह कर हर सफलता अर्जित की जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन अनामिका संदल ने किया। इस अवसर पर डॉ० मालती, डॉ० अरूणेन्द्र कुमार संदल, डॉ० गीता सरस्वती, डॉ० अनिश कुमार सिंह, प्रतिक, सूर्यप्रकाश पिंकी, कीर्ति, रश्मि, कंचनलता, अरूणा, किरन, पूजा, व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।
सम्बंधित खबरें
-
सोनभद्र।पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष नागरिको के नरसंहार के विरोध में उ प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल सोनभ
-
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में पहल
-
युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ने साथ में मिलकर किया आतंकवाद खत्म करने की बातदेश को झकझोर देने वाली घटना से
-
सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह
-
जमीनी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा कराए निस्तारण सोनभद्र। जनपद के समस्त
-
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तार