आतंकवाद का पुतला फूंकते उद्योग व्यापार मंडल
-
By Admin
Published - 26 April 2025 10 views
सोनभद्र।पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष नागरिको के नरसंहार के विरोध में उ प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने बढौली चौक पर श्रद्धांजलि सभा कर सभी हताहतो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता इस सामूहिक आतंकवादी हमले की धोर निन्दा की कहा कि इस धटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है पूरे देश में गुस्सा है कोई भी सभ्य समाज इसको बरदाश्त नही करेगा पूरा व्यापारी समाज सरकार के साथ है जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष सदीप सिंह चन्देल ने कहा कि निर्दोष नागरिको पर आतंकी हमले बरदाश्त नही है इस संकट की धड़ी में पूरा व्यापारी समाज पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना गहन दुखः प्रकट करता है है जिला महामंत्री राजेश बंसल ने थर्म पूछकर की गई धटना की धोर निन्दा की युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल ने भारत सरकार इस धटना में शामिल एक एक व्यक्ति पर ऐसी कार्यवाही हो जो नजीर बने की नगर अध्यक्ष आनन्द प्रताप जायसवाल जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी ने इस अमानवी धटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुये माग की कि ऐसी कार्यवाही हो कि इनकी सात पुश्ते भी काप उठे श्रद्धांजलि सभा सभी पदाधिकारी व्यापारियों ने इस संकट की धड़ी में राष्ट्र के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह नीटू किराना नगर अध्यक्ष श्याम केशरी इलेक्ट्रॉनिक रितु अग्रहरी अध्यक्ष महिला विग अध्यक्ष दिनेश गुप्ता फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबू नगर कोषाध्यक्ष अभिषेक केशरी आई टी सेल अध्यक्ष अजय केशरी नगर उपाध्यक्ष अशू अग्रहरी नगर उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल विजय पटेल आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।
सम्बंधित खबरें
-
सोनभद्र।पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष नागरिको के नरसंहार के विरोध में उ प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल सोनभ
-
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में पहल
-
युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ने साथ में मिलकर किया आतंकवाद खत्म करने की बातदेश को झकझोर देने वाली घटना से
-
सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह
-
जमीनी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा कराए निस्तारण सोनभद्र। जनपद के समस्त
-
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तार