पहलगाम आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है देश
-
By Admin
Published - 27 April 2025 27 views
सोनभद्र - राबर्ट्सगंज स्थित आरएसएम इंटर कालेज परिसर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेडियो पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है।
भले ही वह किसी भी राज्य का हो, वह कोई भी भाषा बोलता हो। वह उन लोगों का दर्द महसूस कह रहा है। जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है। यह उनकी कायरता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी।
स्कूल कॉलेज में माहौल बेहतर हो रहा था, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, देश और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को यह रास नहीं आया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है। हमें अपने संकल्पों को मजबूत करना है।
हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है। आज दुनिया देख रही है कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनियाभर से संवेदनाएं आ रही हैं।
इस मौके पर बूथ अध्यक्ष समर बहादुर सिंह युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष आलोक रावत राम भरोसे मुसहर अजय रावत सुनीता देवी कमलेश पासवान संजय कुमार भारती अमरेश कुमार खटीक राम प्रताप मनोज कुमार रावत सुनील कुमार भारती आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे l
सम्बंधित खबरें
-
रेणुकूट (सोनभद्र) : रेनुकूट समाचार ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग
-
सोनभद्र।डॉक्टर को इलाज़ में लापरवाही बरतने के परिजनों ने आरोप लगा कर में किया हंगामा।इमरजेंसी में तै
-
सोनभद्र : वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यकम नगर पालिका सभागार रॉबर्
-
सालों से परेशान रीढ़ के हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन सोनभद्र। नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, राबर्ट्सग
-
बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया गया निरीक्षण- सोनभद्र। पुलिस लाईन चुर्क, सोनभद्र स्थित स
-
भारतीय समाज पार्टी ने जनपद के सभी तहसीलों में सौंपा ज्ञापनसोनभद्र। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रा