किटिकल मरीज का सफलतापूर्वक डॉ अखिलेश ने किया आपरेशन
-
By Admin
Published - 05 May 2025 21 views
सालों से परेशान रीढ़ के हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन
सोनभद्र। नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में मरीज साहिद पुत्र अल्ताफ अली उम्र 16 वर्ष ग्राम दूबेपुर पोस्ट-पवनी जिला सोनभद्र का निवासी है, जो 23.04.2025 को शाम के समय पहाड़ पर से गिर गया था, तत्काल मरीज को लेकर जिला अस्पताल लोढ़ी गये फिर वहाँ पर इनके मरीज का इलाज हुआ, लेकिन मरीज को कोई आराम न मिलने के कारण मरीज को नेशनल हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज सोनभद्र के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल जी से चिकित्सीय परामर्श किये वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल ने मरीज की बिमारी का निश्चित रूप से इलाज हो जायेगा। हड्डी रोग चिकित्सक डॉ० अखिलेश पटेल ने मरीज को देखने के बाद आश्वासन देते हुये कहा की मरीज की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है और दोनों पैर काम करना बंद कर दिया है और बताया की मरीज का ड11 (डी० इलेवन) फैक्चर के साथ-साथ पैराप्लेजिया हो गया है। इस बीमारी से निजात पाने के लिये मरीज के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन तत्काल करना पड़ेगा। नेशनल हॉस्पिटल में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल द्वारा मरीज के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन तत्काल सफलतापूर्वक कर दिया गया और मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य है।
मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर सोमवार को मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया और घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ लेने को कहा गया इस प्रकार के मरीज का ईलाज अभी तक बड़े शहरों दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी में ही होता था, लेकिन नेशनल हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल द्वारा लगातार इस दुरह क्षेत्र में किटिकल मरीजों का सफलतापूर्वक आपरेशन कर के कीर्तिमान हासिल किया जा रहा है। आज इस मरीज के डिस्चार्ज के समय डॉ० आर०पी० सिंह एवं डॉ० अखिलेश पटेल, डॉ०वी० के० उपाध्याय, डॉ० हरीश कुमार के साथ हॉस्पिटल के प्रबन्धक निदेशक डॉ० लोकपति सिंह पटेल भी उपस्थिति रहे।
सम्बंधित खबरें
-
रेणुकूट (सोनभद्र) : रेनुकूट समाचार ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग
-
सोनभद्र।डॉक्टर को इलाज़ में लापरवाही बरतने के परिजनों ने आरोप लगा कर में किया हंगामा।इमरजेंसी में तै
-
सोनभद्र : वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यकम नगर पालिका सभागार रॉबर्
-
सालों से परेशान रीढ़ के हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन सोनभद्र। नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, राबर्ट्सग
-
बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया गया निरीक्षण- सोनभद्र। पुलिस लाईन चुर्क, सोनभद्र स्थित स
-
भारतीय समाज पार्टी ने जनपद के सभी तहसीलों में सौंपा ज्ञापनसोनभद्र। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रा