ग्रासिम द्वारा किया गया शिक्षण सामग्रियों का वितरण
-
By Admin
Published - 05 May 2025 33 views
रेणुकूट (सोनभद्र) : रेनुकूट समाचार ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, श्री राकेश कुमार-प्रमुख (कर्मचारी संबंध) एवं श्रीमति ज्योत्सना सिंह-सेक्शन हेड (कर्मचारी संबंध) के कुशल मार्ग दर्शन में संचालित CSR कार्यकम के अंतर्गत संस्थान के पास में स्थित स्लम एरिया में स्थित मोहल्ला पाठशाला गाँधी नगर वार्ड सं0-1 रेनुकूट के 50 छात्रों एवं मित्रमंडल प्राथमिक विद्यालय डोंगीयानाला रेनुकूट के 20 छात्रों इस प्रकार कुल करीब 70 छात्रों में 1-1 स्कूल बैग तथा लंच बॉक्स वितरण किया गया।

उक्त शिक्षण सामग्रियों का वितरण संस्थान के श्री राकेश कुमार-प्रमुख (कर्मचारी संबंध) एवं संस्थान के CSR विभाग के अधिकारियों में श्री अमर सिंह, चाँदनी निर्मल, श्रीमति अर्चना तिवारी आदि के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया।

कार्यकम्र के दौरान महोदय द्वारा सभी बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय आने एवं बच्चों सहित उनके अभिभावकों को अपने घरों एवं आस-पास के जगहों को नियमित रुप से साफ-सफाई का ध्यान रखने हेतु विशेष रुप से प्रेरित किया गया।

संस्थान के CSR विभाग द्वारा किये गये इस तरह के कार्यकमों से स्थानीय ग्रामीणजनों द्वारा संस्थान के प्रति आभर व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया गया।
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के CSR विभाग द्वारा कराये गये उपरोक्त कार्यक्रम में मित्रमंडल प्राथमिक विद्यालय डोंगीयानाला के प्रधानाचार्य श्री रामाशीष कुश्वाहा, मोहल्ला पाठशाला गाँधी नगर वार्ड सं0 1 रेनुकूट के वार्ड सदस्या श्रीमति चन्दा देवी, श्री सुबास राय, उक्त विद्यालयों के अध्यापिकाओं में श्रीमति सुनिता चौबे, श्रीमति रीमा राय, श्रीमति उषा देवी, सौरभ राज सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे
सम्बंधित खबरें
-
रेणुकूट (सोनभद्र) : रेनुकूट समाचार ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग
-
सोनभद्र।डॉक्टर को इलाज़ में लापरवाही बरतने के परिजनों ने आरोप लगा कर में किया हंगामा।इमरजेंसी में तै
-
सोनभद्र : वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यकम नगर पालिका सभागार रॉबर्
-
सालों से परेशान रीढ़ के हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन सोनभद्र। नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, राबर्ट्सग
-
बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया गया निरीक्षण- सोनभद्र। पुलिस लाईन चुर्क, सोनभद्र स्थित स
-
भारतीय समाज पार्टी ने जनपद के सभी तहसीलों में सौंपा ज्ञापनसोनभद्र। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रा