मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा।
-
By Admin
Published - 05 May 2025 27 views
सोनभद्र।
डॉक्टर को इलाज़ में लापरवाही बरतने के परिजनों ने आरोप लगा कर में किया हंगामा।
इमरजेंसी में तैनात डॉ0. शांतनु कुमार ने दूर से देखकर ही मरीज को किया जिला अस्पताल रेफर।
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर बदतमीजी करने का लगाया गंम्भीर आरोप।
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर ऑन ड्यूटी शराब का सेवन करने का भी लगाया आरोप।
सी एच सी चोपन अस्पताल में तैनात डॉ0 शांतनु कुमार ने मीडिया से भी किया झड़प।
सीएचसी पर तैनात डॉ0 शांतनु कुमार ने मिडिया का मोबाइल फोन छीन कर फेंका।
डॉ0 शांतनु कुमार हमेशा रहते है विवादों में इनके ऊपर स्वास्थ्य विभाग है मेहरबान।
हादसे के बाद मरीज को इलाज़ के लिए लाया गया था चोपन हॉस्पिटल।
घायल के सिर, हाथ में गंभीर चोट आने की वजह से कराया गया था भर्ती।
चोपन थाना क्षेत्र के सीएचसी चोपन का बताया जा रहा है पूरा मामला।
सम्बंधित खबरें
-
रेणुकूट (सोनभद्र) : रेनुकूट समाचार ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग
-
सोनभद्र।डॉक्टर को इलाज़ में लापरवाही बरतने के परिजनों ने आरोप लगा कर में किया हंगामा।इमरजेंसी में तै
-
सोनभद्र : वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यकम नगर पालिका सभागार रॉबर्
-
सालों से परेशान रीढ़ के हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन सोनभद्र। नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, राबर्ट्सग
-
बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया गया निरीक्षण- सोनभद्र। पुलिस लाईन चुर्क, सोनभद्र स्थित स
-
भारतीय समाज पार्टी ने जनपद के सभी तहसीलों में सौंपा ज्ञापनसोनभद्र। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रा