पिछले एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का हुआ समापन
-
By Admin
Published - 14 May 2025 18 views
सोनभद्र : दी आर्यन्स एकडेमी संत नगर राबर्टसगंज सोनभद्र में पिछले एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का समापन धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने कई तरह के कलाकृतियां बनाई रंगोली सजाई, फायरलेस कुकिंग, बैलून पसिंग, आर्ट क्राफ्ट, सैलेड डेकोरेशन इनडोर गेम, योगा मेडिटेशन, वह छोटे-छोटे बच्चे स्विंमिग पूल में नहाकर वह अंब्रेला डांस कर आनंदित हो रहे थे।
बच्चों में अनेको प्रकार की जुस, फूट्स, सलाद, फूलकी, लाई चना, आइस क्रीम, कोल्ड ड्रिंक, सैंडविच, मैगी, मोमोज आदि चीजो का आनंद भी लीया। समापन के बाद बच्चों की ग्रीस्मकालीन छुट्टी कर दी गई।
इसमें भाग लेने वाले बच्चें मानवी आराध्या, अंशिका अनुष्का, नित्या तेजस, मानस, रागिनी, काव्या, अथर्व उपाध्याय, आदि बच्चो ने भाग लिया। इस अवसर पर नवीन पांडे, निशा चौबे, प्रिंयका, रोमा, अपणी, सुल्ताना, प्रतिमा, सुमन, सुषमा महेश नीतीश, आदि उपस्थित रहें।
सम्बंधित खबरें
-
कलेक्ट्रेट परिषद में विरोध प्रदर्शन करते हुए सौंपा पत्र सोनभद्र। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के
-
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी (न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भाग
-
सोनभद्र : राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी ( न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भ
-
परिवहन में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद पिपरी (सोनभद्र) : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन
-
दीपू तिवारी की खास रिपोर्ट संपर्क सूत्र नंबर 8924 930 981बबुरी (चंदौली) : बबुरी थाना क्षेत्र के
-
सोनभद्र : दी आर्यन्स एकडेमी संत नगर राबर्टसगंज सोनभद्र में पिछले एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का समा