भगवान शिव एवं पार्बती जी की सुंदर झांकी हुई प्रस्तुत भक्तों ने लगाए जेकर
-
By Admin
Published - 14 May 2025 15 views
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी (न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुद्धवार को हरिद्वार (ऋषिकेश) से पधारे श्री श्री 1008श्री परम पूज्य संत स्वामी हरिदास महराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत अमृतकथा सुनने को काफी भक्तगण उपस्थित रहे।
पूज्य स्वामी परीक्षित कथा कहते हुए बताया कि परीक्षित जी को श्राप मिला था कि वे 7वें दिन तक्षक सर्प के काटने से उनकी मृत्यु हो जाएगी। इसी प्रकार हर एक व्यक्ति का जीवन सप्ताह के सात दिन मात्र होते है।
काल रूपी सर्प कभी भी इंसान को अपना ग्रास बना लेता है। इसलिए व्यक्ति को परीक्षित जी की ही तरह ही भगवत भक्ति में अपने को समर्पित कर देना चाहिए।
इसी दौरान कथा में बृंदावन से आये कलाकारों ने भगवान शिव एवं पार्बती जी की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर भक्तों को भक्तिमय वातावरण बना दिया।
इसी प्रकार से प्रत्येक दिन बृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा सुंदर झांकी प्रस्तुत की जाएगी। अगली कथा गुरुवार को ध्रुव चरित्र, बामन भगवान की कथा और भगवान श्रीराम के जन्म महोत्सव की कथा होगी।
यज्ञ में पारायणकर्ता पंडित पृथ्वी नाथ शुक्ल जी एवं आचार्य पंडित दिनेश पाण्डेय जी के द्वारा विधि विधान से यज्ञ मण्डप में पूजन एवं पारायण किया जाता रहा। कथा प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होना सुनिश्चित है।
कार्यक्रम में पंडित कृष्णकांत देव पाण्डेय, कृष्णसेवक शुक्ल, अवधेश नारायण शुक्ल, शीतला सिंह,धनंजय पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, बैजनाथ देव पाण्डेय, धीरेन्द्र चौबे ,सुनील त्रिपाठी,अशोक शुक्ल, शिवशंकर देव,आनंद ओझा, बलिराम सोनी, दीनदयाल त्रिपाठी , विनोद कुमार शुक्ल, दिनेश मिश्रा, महेश मिश्रा आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
कलेक्ट्रेट परिषद में विरोध प्रदर्शन करते हुए सौंपा पत्र सोनभद्र। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के
-
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी (न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भाग
-
सोनभद्र : राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी ( न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भ
-
परिवहन में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद पिपरी (सोनभद्र) : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन
-
दीपू तिवारी की खास रिपोर्ट संपर्क सूत्र नंबर 8924 930 981बबुरी (चंदौली) : बबुरी थाना क्षेत्र के
-
सोनभद्र : दी आर्यन्स एकडेमी संत नगर राबर्टसगंज सोनभद्र में पिछले एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का समा