जनजातियों के जमीन पर वन विभाग के जोत कोड पर किया प्रदर्शन
-
By Admin
Published - 14 May 2025 13 views
कलेक्ट्रेट परिषद में विरोध प्रदर्शन करते हुए सौंपा पत्र
सोनभद्र। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार निषाद व अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए बुलंद की गई आवाज ।
प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने बताया कि हम जनजातियों की जमीन को वन विभाग ओबरा रेन्ज द्वारा जोत-कोड़ से रोके जाने व जबरीया घर से निस्मासीत कर गड्डा खोदने को लेकर डीएम को पत्र दिया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि ग्राम पड़रछ टोला सतद्वारी थाना-कोन, जनपद-सोनभद के मूल निवासी है। महोदय कोन रेन्ज वन प्रभाग ओबरा के द्वारा हम सभी के परिवार को जनबरिया तरीके से निकाल दिया व साथ ही साथ गाय, बकरी पालतू जनवरों को अधमरा करके छोड़ दिया गया।
महोदय पूरे घरों में तोड़-फोड़ करके घरों के चारो तरफ गड्ढा गोद दिया गया है। हम प्रार्थीगण विगत 3 पूष्तो से बाप-दादा के समय से यही रहकर अपना जिवनयापन कर रहे है। से निवेदन है कि वन विभाग के इस कृत्य को संज्ञान में लेते हुए हम प्रार्थीगणों के बाल-बच्चों, माता-पिता व परिवार जनों के माली हालत व स्थिती को देखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। महान कृपा होगी।
प्रार्थीगण जगपतीया देवी कुन्ती देवी मान्तीदेवी प्रमेश्वरी देवी, इस मौके- शोभनाथ अगरिया- शिवनाथ गोड़, हरिनाथ गोड़-डमाशंकर गोड़ -दल्लू गोड़ -रामप्यारे गोड़-मानसिंह गोड, -परमेश्वर ,बलवन्त गोड़,-अजय अगरिया ,-शम्भू अगरिया, महेन्द्र गोड़ रामघरे,शोयनाथ, बलवन्त,रूजूतीया देनी,प्रमेश्वर,हरिनाथ।
सम्बंधित खबरें
-
कलेक्ट्रेट परिषद में विरोध प्रदर्शन करते हुए सौंपा पत्र सोनभद्र। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के
-
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी (न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भाग
-
सोनभद्र : राबर्ट्सगंज स्थित वार्ड नं- 18 टीचर्स कॉलोनी ( न्यू कालोनी) में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भ
-
परिवहन में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद पिपरी (सोनभद्र) : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन
-
दीपू तिवारी की खास रिपोर्ट संपर्क सूत्र नंबर 8924 930 981बबुरी (चंदौली) : बबुरी थाना क्षेत्र के
-
सोनभद्र : दी आर्यन्स एकडेमी संत नगर राबर्टसगंज सोनभद्र में पिछले एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का समा