उत्कृष्ट रहा एबीआईसी रेणुकूट का बोर्ड परीक्षा परिणाम, बच्चों ने लहराया परचम
-
By Admin
Published - 25 April 2025 57 views
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की छात्रा रिया सिंह ने 90.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में नौवा व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्रा कोमल साहू ने 89.83 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा छात्रा ज्योति यादव ने 89.67 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के गणित वर्ग के छात्र पीयूष कुमार व श्रवण कुुमार ने 87.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिले में नवम् तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्र सुबेष कुमार 87.00 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहे एवं छात्र उज्ज्वल कुमार ने 85.20 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान अर्जित किया।
विद्यालय के वाणिज्य वर्ग की छात्रा शालू यादव ने 80.60 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, छात्र पवन कुमार ने 80.20 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्र पीयूष राय व आलोक मौर्या ने 79.20 प्रतिषत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में तृतीय स्थान अर्जित किया।
जीव विज्ञान वर्ग में छात्र अर्जुन कुमार ने 84.60 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, सुधांषु सिंह ने 82.20 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं हर्ष प्रताप सिंह ने 80.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
इसी प्रकार मानविकी वर्ग में छात्र चन्दन कुमार ने 84.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा नीतिका कुमारी ने 82.00 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्रा रिमझिम पाण्डेय ने 81.20 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
इस परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व षिक्षकों को हिण्डालको प्रमुख समीर नायक जी, मानव संसाधन प्रमुख जसवीर सिंह जी, विद्यालय प्रबन्धक अजय कुमार सिन्हा जी तथा प्रधानाचार्य दयानन्द षुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सम्बंधित खबरें
-
*सराफा व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की दबंगई आई सामने*प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्
-
नगर के राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज पर हुआ सम्मान समारोह सोनभद्र। जिले में शुक्रवार को हाई स्कूल
-
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट का हाईस्कूल व इ
-
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा नगर एवं आसपास के इलाकों में जल संरक्षण के क्षेत्र में व
-
प्रोफेसर राहुल सिंह (अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश वाणिज्य परिषदबाबतपुर (वाराणसी) : नोटबंदी के बाद मोदी सरका