प्रयागराज में ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलने वालों पर थाना कोतवाली पुलिस के द्वार संयुक्त कार्यवाही की गई।!
-
By BST NEWS 24
Published - 25 April 2025 16 views
प्रयागराज में ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलने वालों पर थाना कोतवाली पुलिस के द्वार संयुक्त कार्यवाही की गई।!
*IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले 06 अभियुक्त थाना कोतवाली पुलिस व जनपदीय एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से कुल 3,69,002/- रुपए (1,88,312/- रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज) व 07 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित 01 नोटबुक बरामद*
दिनांक-24.04.2025 को थाना कोतवाली पुलिस व जनपदीय एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों 1. हर्षित जायसवाल पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी 46 बी चाहचन्द जीरो रोड थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 2. सुनील कुमार केशरवानी पुत्र राम चन्द्र केशरवानी निवासी 22/26 खोवा मन्डी थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 3. मो0 इस्तियाक पुत्र मो0 हलीम निवासी 66 के0 पूरा फते मोहम्मद थाना नैनी जनपद प्रयागराज, 4. टोनी यादव पुत्र स्व0 सुन्दर लाल यादव निवासी 357ए मोहत्सिमगंज थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 5. सचिन कपूर पुत्र स्व0 कन्हैया लाल कपूर निवासी 329/446 मीरापुर थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज, 6. अरुण कुमार पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी 6/8 अलोपी बाग पंजाबी कालोनी थाना दारागंज प्रयागराज को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हटकेश्वर मन्दिर के निकट स्वरूपरानी पार्क के पास भगवती पेपर ट्रेडिंग कम्पनी के ऊपर घर के कमरे से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल कुल 3,69,002/- रुपए (1,88,312/- रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज) व 07 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित 01 नोटबुक बरामद की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*थाना कोतवाली पुलिस*
1. नि0 दीन दयाल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 ऋतुराज सिंह, चौ0प्र0 घंटाघर
3. उ0नि0 कमलेश कुमार गिरि, चौ0प्र0 सूरजकुण्ड
4. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, चौ0प्र0 बादशाहीमंडी
5. प्रशि0उ0नि0 अंकित यादव
6. का0 निखिल कुमार, थाना कोतवाली
*जनपदीय एस0ओ0जी0 टीम-*
1.उ0नि0 सविन तोमर प्रभारी जनपदीय SOG कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.हे0का0 राकेश दुबे
3.हे0का0 अखिलेश राय
4.का0 धर्मेन्द्र सिंह
5.का0 पीयुष बाजपेई
6.का0 सुशील कुमार
सम्बंधित खबरें
-
*सराफा व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की दबंगई आई सामने*प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्
-
नगर के राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज पर हुआ सम्मान समारोह सोनभद्र। जिले में शुक्रवार को हाई स्कूल
-
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट का हाईस्कूल व इ
-
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा नगर एवं आसपास के इलाकों में जल संरक्षण के क्षेत्र में व
-
प्रोफेसर राहुल सिंह (अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश वाणिज्य परिषदबाबतपुर (वाराणसी) : नोटबंदी के बाद मोदी सरका