सराफा व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की दबंगई आई सामने*
-
By BST NEWS 24
Published - 25 April 2025 15 views
*सराफा व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की दबंगई आई सामने*
प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार मार्केट में सराफा व्यापारी से एक दरोगा के परिवार ने बंधक बनाकर मारपीट की घटना को अंज़ाम दिया है। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि पुलिसिया रोब में आकर दरोगा और उसका पुत्र उसे झांसे में लेकर अपने साथ अपने निजी घर पर बुला ले गए। जहां उसे एक कमरे में बंद करके लाठी डंडों से जमकर मारा-पीटा। व्यापारी ने बताया कि उक्त लोग उसके स्वर्गवासी पिता से किए गए लेनदेन को लेकर उससे धन उगाही कर रहे हैं। जबकि जीवित रहते उसके पिता ने कभी लेनदेन की बात नही बताई। उक्त दरोगा के दबंग परिवार ने उसे बंधक बनाकर पीटा और जबरन वीडियो बनाया कि उसने उन्हें आर्टीफिशियल गहने बनाकर दिए हैं। जिसके बाद उसकी पत्नी को फोन करके व्यापारी को छोड़ने के लिए 6 लाख बीस हजार रुपये की मांग की गई। व्यापारी की पत्नी ने जब आरोपियों को दस हजार रुपये दिए तो बाकी पैसा देने की बात कहकर व्यापारी को छोड़ दिया। जिसके बाद व्यापारी घायल अवस्था में स्थानीय थाना पहुंच कर मामले की शिकायत किया। आरोप है थाना में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है पुलिस द्वारा उसे आज कल थाना बुलाकर टाल मटोल किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार बाजार पीथीपुर के रहने वाले सराफा व्यापारी शारदा प्रसाद सोनी पुत्र स्वर्गीय मुन्ना सोनी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह उसकी नवाबगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक सामने किराये के मकान में सोनारी की दुकान है। दिनांक 18 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 6:00 बजे उसको आंसू पुत्र वेद प्रकाश भारतीय, आशा देवी पत्नी वेद प्रकाश भारती, वेद प्रकाश भारती पुत्र अज्ञात निवासी अशोक नगर बाबा चौरहा थाना कैन्ट प्रयागराज आये और उससे कुछ आभूषण बनवाने के लिए उसकी मजदूरी का पैसे का हिसाब का बहाना बनाकर साथ ले गये। वहां पहुंचने के बाद उक्त लोगों ने उसे एक कमरे में बन्द करके बेल्ट, बैट, जूता, चप्पल से मारकर पीतल के नकली आर्टीफिशियल गहनों को रखकर कहने लगे कि बोलो ये सब सामान तुमने बनाकर हमें दिया है। जब व्यापारी ने यह कहने से मना किया तो उक्त लोगों ने अपने चार अन्य साथियों को बुलाकर उसके साथ बन्द कमरे में मारपीट किये और जबरन कहलवाये कि ये सब सामान तुमने ही दिया है। साथ ही उसकी वीडियों रिर्कोडिग बना लिया है।जिसमें व्यापारी से जबरन कहलवाया गया कि उसे 6,20,000 (छः लाख बीस हजार रूपये) उक्तों से गहनों के लिये लिया है। तथाकथित गहनों के अलावा एक चैन 12 ग्राम, एक बिजली 4 ग्राम, एक सुई धागा 2 ग्राम का गहना अभी देना बाकी है। जिसके बाद उसके घर पर फोन करके पत्नी से कहा कि 6,20,000/- (छः लाख बीस हजार रूपये) लेकर आओ तब अपने आदमी को लेकर जाओ। तब पीड़ित की पत्नी ने 10,000/- (दस हजार रूपये) पड़ोसी से कर्ज लेकर आरोपियों के घर पहुंची तब उन्होंने अपने साथियों के साथ बाबा चौराहे पर पैसा लेकर वीडियों रिर्कोडिंग कर कहा कि एक सप्ताह में पूरा पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे पति को गोली मार देगें। अपना परिवार लेकर जाओ अब तुम्हारी जिम्मेदारी है। इस घटना से पीड़ित व्यापारी का परिवार डरा हुआ है।
उसे उक्त लोगों द्वारा बहुत मारा-पीटा गया है जिससे उसके आंख, पैर, पीठ में गम्भीर चोटें आयी हैं। शरीर में कई जगह चोट के निशान अब तक पड़े हुए हैं। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि स्थानीय थाना में मामले के शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं कर पाई है। उक्त उसे लगातार डरा धमका रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।
सम्बंधित खबरें
-
*सराफा व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा की दबंगई आई सामने*प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्
-
नगर के राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज पर हुआ सम्मान समारोह सोनभद्र। जिले में शुक्रवार को हाई स्कूल
-
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट का हाईस्कूल व इ
-
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा नगर एवं आसपास के इलाकों में जल संरक्षण के क्षेत्र में व
-
प्रोफेसर राहुल सिंह (अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश वाणिज्य परिषदबाबतपुर (वाराणसी) : नोटबंदी के बाद मोदी सरका